धूम्रपान से कैंसर के साथ अन्य बड़ी बीमारियों के होने की आशंका भी काफी बढ़ गई है। हाल ही में सामने आई एक स्टडी में पाया गया कि स्मोकिंग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है इतना ही नहीं धूम्रपान छोड़ चुके लोगों पर भी लंबे समय तक इसका असर पड़ रहा है। जेनेटिक संरचना को परिवर्तित करने के कारण इम्युनिटी कमजोर हो रही है।
स्मोकिंग छोड़ने के बाद भी शरीर की इम्यून सिस्टम पर इसका बुरा असर, लंबे समय तक रहता है गंभीर बीमारियों का खतरा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/03/nerity_2b544a2244c187386c02f872467f93cd.webp)