बागलकोट। इस साल मई महीने में कांग्रेस ने कर्नाटक में शानदार जीत हासिल की थी। राज्य में सरकार के छह महीने पूरे होने के बाद कांग्रेस कर्नाटक में बड़ी राजनीतिक चाल चल सकती है। दरअसल, कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने सोमवार को दावा किया कि कई 'असंतुष्ट' बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं।सावदी ने कहा, "हम 26 जनवरी के बाद आगे की कार्यवाही शुरू करेंगे। आप (मीडिया) देखेंगे कि कितने लोग बाद में कांग्रेस में शामिल होंगे।" कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लक्ष्मण सावदी भी बीजेपी छोड़कर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सावदी ने ऑपरेशन हास्ट पर मीडिया से बात करते हुए दोहराया कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं।
बीजेपी नेताओं की नियुक्त पर विचार करेंगे- सावदी
सावदी ने कहा कि एक बार जब बीजेपी नेताओं की कांग्रेस में ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो उन्हें सही पदों पर नियुक्त करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जो लोग बीजेपी से आते हैं, उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। इसलिए जो भी अपनी इच्छा से कांग्रेस में शामिल होना चाहता है, उसका सम्मानपूर्वक स्वागत किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतने का खाका तैयार है।"
'कांग्रेस सभी का स्वागत करेगी'
मीडिया ने जब पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी से पूछा कि क्या उन्हें लिंगायत समुदाय के विधायकों को पार्टी में शामिल करवाने का काम सैंपा है? इसपर उन्होंने स्पष्ट किया कि न केवल लिंगायत बल्कि कांग्रेस सभी का स्वागत करेगी।
येदियुरप्पा के बेटे को बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने पर हमला
उन्होंने बीजेपी की हिंदुत्व की धारणा और हिंदुत्व विरोधी विचारधारा की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसा कोई भेदभाव नहीं होता है। हम सभी को एक साथ लाएंगे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर सावदी ने कहा कि लिंगायत उत्तरी कर्नाटक में ज्यादा मात्रा में हैं, जबकि बीवाई विजयेंद्र दक्षिण कर्नाटक के मैसूरु, बेंगलुरु और शिवमोग्गा जिलों तक ही सीमित हैं।
बीवाई विजयेंद्र को बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले के खिलाफ
सावदी ने कहा कि कई बीजेपी नेता बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि विजयेंद्र जैसे जूनियर नेता के नेतृत्व में कैसे काम करेंगे।