क्या आप भी इमोजी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की वर्चुअल लाइफ में कर रहे हैं। अगर हां तो अब इमोजी नहीं इससे भी एक कदम आगे ऑडियोमॉजी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में काम आने वाले हैं। ऐसा गूगल की खास पेशकश के साथ हो सकेगा।दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है।
क्या आप भी इमोजी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की वर्चुअल लाइफ में कर रहे हैं।
अगर हां तो अब इमोजी नहीं इससे भी एक कदम आगे ऑडियोमॉजी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में काम आने वाले हैं। ऐसा गूगल की खास पेशकश के साथ हो सकेगा।
गूगल की नई पेशकश होगी खास
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को फोन ऐप (Phone app) के लिए लाया जा सकता है।
इस खास फीचर की मदद से यूजर्स फोन कॉल्स पर साउंड इफेक्ट्स और एनिमेशन के साथ रिएक्ट कर सकेंगे।
नए फीचर का नाम हो सकता है ऑडियोमोजी
इस फीचर का नाम फिलहाल ऑडियोमोजी (Audiomojis) सामने आया है। इस फीचर के साथ यूजर्स को फोन कॉल के दौरान 6 साउंड इफैक्ट्स sad, applause, celebrate, laugh, drumroll और poop को सेलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी।