मारुति सुजुकी ने Poolkar Charge Hub और Smart Charge को पेटेंट कराया है। पेटेंट फाइलिंग से पता चलता है कि इन दिनों कंपनी खुद का चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर फोकस कर रही है। जिसको कथित तौर पर मारुति सुजुकी चार्ज हब के नाम से पेश करेगी। कंपनी का प्रयास है कि देश में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन सेटअप किए जाएं।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों भविष्य को लेकर कई रणनीतियां बना रही है। इसी सिलसिले में मारुति ने पूलकर, चार्ज हब और स्मार्ट चार्ज जैसे नामों को पंजीकृत कराया है। जिससे की ग्राहकों के बीच निर्माता से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।
Poolkar, Charge Hub और Smart Charge को कराया पेटेंट
पेटेंट फाइलिंग से पता चलता है कि इन दिनों कंपनी खुद के चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर फोकस कर रही है। जिसको कथित तौर पर 'मारुति सुजुकी चार्ज हब' के नाम से पेश करेगी। कंपनी का प्रयास है कि देश में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन सेटअप किए जाएं।
हालांकि मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर इन अटकलों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह कदम इलेक्ट्रिक और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक रणनीतिक बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।
Maruti Suzuki eVX
इसके अलावा वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना वर्चस्व स्थापित करने का पूरा प्रयास कर रही है। इस कड़ी में सुजुकी ने पहली बार eVX को जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इसके बाद एक बार फिर से जापान मोबिलिटी शो 2023 में इसकी झलक देखने को मिली थी।