Benefits of Black Salt हर घर में खाने-पीने में काला नमक यूज किया जाता है। कैल्शियम आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ये नमक न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से निजात दिलाता है। आइए जानते हैं आपके पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करने वाले इस काला नमक के अन्य फायदों के बारे में।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हर इंडियन किचन में आसानी से मिलने वाला काला नमक भले ही आपको मामूली लगता हो, लेकिन बता दें कि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। चाट हो या सलाद, ये न सिर्फ इनका स्वाद बढ़ाता है, बल्कि आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को भी दुरुस्त करने का काम करता है। ये कई एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों का खजाना है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में इसके फायदों के बारे में।

एसिडिटी से दिलाता राहत

आपको भी अगर अक्सर गैस और एसिडिटी की परेशानी रहती है, तो काला नमक काफी फायदेमंद हो सकता है। कुछ स्टडीज में ये भी बताया गया है कि ये आपकी लिवर की हेल्थ के लिए भी अच्छा साबित होता है।

बेहतर डाइजेशन

आजकल के गलत और अनहेल्दी खान-पान में ज्यादातर लोगों को खराब हाजमे की शिकायत रहती है। ऐसे लोगों के लिए भी एक चुटकी काला नमक बहुत लाभदायी है। ये पेट में हो रही गड़बड़ को शांत करने का काम करता है।

हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा

जिन लोगों को बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए भी इसका सेवन बहुत अच्छा रहता है। ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करके आपकी हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है। चूंकि हर चीज की अधिकता नुकसानदायक होती है, ऐसे में इसका सेवन लिमिट में ही करें।

वेट लॉस के लिए कारगर

काला नमक में एंटी ओबेसिटी गुण होता है। ऐसे में अगर आप इसे सलाद, ड्रिंक आदि किसी भी रूप में अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो ये आपके वजन को भी कम करने में मदद कर सकता है। आपने भी अपनी दादी-नानी को सुबह-सवेरे खाली पेट गर्म पानी के साथ इसका सेवन करते हुए जरूर देखा होगा। बॉडी को डिटॉक्स करने में भी ये काफी फायदेमंद रहता है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।