एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी बढ़ाने के लिए Google ने Android Safe Browsing फीचर पेश किया है। यह फीचर फिलहाल गूगल के पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में उपलब्ध है। गूगल का यह सेफ्टी फीचर फोन में हानिकारक लिंक या वेबपेज ओपन होने पर यूजर्स को अलर्ट देता है। यह सेफ ब्राउजिंग फीचर यूजर्स को फिशिंग अटैक से सुरक्षित रखेगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए जल्द नए सिक्योरिटी फीचर्स पेश किया है। ये फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन में हानिकारक लिंक ओपन होने पर अलर्ट देता है। एंड्रॉइड के सेफ ब्राउजिंग विशेषज्ञ मिशाल रहमान का कहना है कि यह फीचर थर्ड पार्टी एप भी सपोर्ट करता है और हानिकारक लिंक या वेबसाइट ओपन करने पर यूजर्स को अर्लट करेगा।

फिलहाल प्रीमियम स्मार्टफोन पर है उपलब्ध

गूगल का यह फीचर फइलहाल Google के Pixel फोन और Samsung Galaxy हैंडसेट पर उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द ही Google Play Services के जरिए सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में दिए जाने की उम्मीद है।

मिशाल रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फीचर को लेकर डिटेल्स शेयर किए हैं। इसमें एंड्रॉइड सेफ ब्राउंजिंग के पेज दिखाई दे रहे हैं। यह फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन या किसी एप में हानिकारक लिंक और वेब पेज ओपन होने पर अलर्ट देता है।

रहमान बताते हैं कि गूगल का यह सेफ्टी फीचर यूजर्स को फिशिंग लिंक से सुरक्षित रखेगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि गूगल का यह फीचर कौन-कौन से थर्ड पार्टी एप्स को सपोर्ट करेगा। फिलहाल इन एप्स को लेकर जानकारी नहीं है।