डिजिटल सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने विद्या मित्रम योजना शुरू की है। इस योजना में दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं। योजना में तीन स्पॉन्सर स्कीम है, जिनमें 3 छात्रों को स्पॉन्सर करने के लिए 11 हजार वार्षिक शुल्क, 6 छात्रों को स्पॉन्सर करने के लिए 21 हजार रुपए वार्षिक शुल्क और 10 छात्रों को स्पॉन्सर करने के लिए 35 हजार वार्षिक शुल्क निर्धारित किया है।

बीएसएनएल के उप महा प्रबन्धक जे.पी.मीणा ने बताया कि दानदाता व्यक्ति और समूह इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों को स्पॉन्सर कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को डिजिटल शिक्षा के अवसर प्रदान किया जा रहा है। इससे डिजिटल विभाजन को कम किया जाएगा और विद्यार्थियों की ऑनलाइन संसाधनों, वर्चुअल कक्षाओं व शैक्षिक सामग्री तक पहुंच बन पाएगी। उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।