क्या चैटजीपीटी को इस्तेमाल करते हुए आपके साथ ऐसा हुआ है जब हर बार बॉट आपके लिए एक नए शख्स के जैसा रहा हो। चैटबॉट का लंबी बातचीत के लिए इस्तेमाल तो करते हों लेकिन हर बार नई कनवर्सेशन पर यह पुरानी चैट को भूल गया हो। अगर हां तो आपके लिए एक नया अपडेट है। बहुत जल्द बॉट आपकी पुरानी बातों को भी याद रख सकेगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
क्या चैटजीपीटी को इस्तेमाल करते हुए आपके साथ ऐसा हुआ है जब हर बार बॉट आपके लिए एक नए शख्स के जैसा रहा हो।
चैटबॉट का लंबी बातचीत के लिए इस्तेमाल तो करते हों लेकिन हर बार नई कनवर्सेशन पर यह पुरानी चैट को भूल गया हो। अगर हां तो आपके लिए एक नया अपडेट है। बहुत जल्द बॉट आपकी पुरानी बातों को भी याद रख सकेगा।
चैटजीपीटी को मिलने जा रहा नया फीचर
दरअसल, चैटजीपीटी मेकर कंनपी ओपनएआई अपने पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी को पहले से बेहतर बनाने की कड़ी में लगातार काम कर रही है।
यूजर को चैटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी बॉट में एक नए फीचर को जोड़ने जा रही है।
OpenAI पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी में मेमोरी फीचर को जोड़ने जा रही है। इस मेमोरी फीचर को जोड़े जाने का मतलब ही होगा कि बॉट एक बार लंबी बातचीत करने के बाद आपके साथ नई कनवर्सेशन में अनजान बन कर बात नहीं करेगा।
चैटजीपीटी को वे सभी बातें याद रहेंगी, जिन्हें आपने पुरानी कनवर्सेशन के दौरान की थीं।
बार-बार इंट्रोडक्शन देने की नहीं होगी जरूरत
माना जा रहा है कि चैटबॉट को पुरानी बातें याद दिलाने पर यह पुरानी बातों को याद कर पाएगा। इसी तरह बॉट के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ यह आपको बेहतर पहचानने लगेगा।