Samsung Galaxy Book4 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। Samsung ने एक महीने पहले गैलेक्सी बुक 4 को दक्षिण कोरिया में पेश किया था और अब जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इसे बुक करते हैं तो कई ऑफर्स का लाभ भी ले सकते हैं। आइए जानते इसके बारे में।
टेक कंपनी Samsung ने एक महीने पहले गैलेक्सी बुक 4 को दक्षिण कोरिया में पेश किया था और अब जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy Book4 के भारत लॉन्च से पहले कंपनी ने देश में प्री-बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आगामी लैपटॉप के बुक किया जाता है तो कई तरह के ऑफर्स का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
बुकिंग अमाउंट और ऑफर
सैमसंग के अपकमिंग लैपटॉप के लिए लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि ये अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। ग्राहक Samsung.com, ऑफलाइन सैमसंग रिटेल स्टोर, अन्य मल्टी-रिटेल स्टोर और देशभर में चुनिंदा ई-पोर्टल के माध्यम से इन्हें प्री बुक कर सकते हैं।
इनके लिए टोकन राशि 1999 रुपये निर्धारित की गई है। नए गैलेक्सी बुक4 सीरीज लैपटॉप की खरीद पर ग्राहकों को 5,000 रुपये के लाभ उपलब्ध भी मिलेंगे। हालांकि फिलहाल ऑफर्स के बारे में विवरण नहीं दिया गया है।
कहा गया है कि सैमसंग की प्रीमियम सीरीज के तहत Galaxy Book 4 Pro, Book 4 Pro 360, Book 4 360 और Galaxy Book 4 Ultra को लॉन्च किया जाएगा। तीन मॉडल अगले कुछ हफ्तों में ही लॉन्च हो जाएंगे। जबकि सीरीज के प्रो मॉडल को बाद में बाजार में उतारा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन
- Galaxy Book 4 Pro में परफॉर्मेंस के लिए इंटेल कोर अल्ट्रा 5 या अल्ट्रा 7 सीपीयू प्रदान किया गया है। इस प्रोसेसर को इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 होम OS पर चलता है।
- इसमें दो डिस्प्ले ऑप्शन मिलते हैं जो कि 14 इंच या 16 इंच AMOLED है। डिस्प्ले साइज के आधार पर इसका वजन 1.23 किलोग्राम या 1.56 किलोग्राम है।