आबुधाबी। पीएम मोदी मंगलवार को (13 फरवरी) संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है क्योंकि वो अबू धाबू में तैयार किए गए BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।पीएम मोदी के दौरे से पहले यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश सहिष्णुता और स्वीकार्यता के मूल्यों के चलते अपनी दोस्ती को और मजबूत करने में कामयाब हो रहे हैं।राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने यूएई में रहने वाले भारतीयों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा यूएई के नागरिकों और भारतीयों के बीच काफी समानता है। दोनों ही देश स्थानीय और वैश्विक स्तर पर शांति और स्थिरता की चाह रखते हैं।
यूएई के राजदूत ने दोनों देशों के रिश्तों पर क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, "भारत वैश्विक राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। पिछले महीने गुजरात समिट में यूएई के राष्ट्रपति खुद शामिल हुए थे जो यह दर्शाता है कि भारत यूएई का कितना अहम सहयोगी है। यूएई भारत की राजनीतिक स्थिरता को अहमियत देता है क्योंकि मजबूत कूटनीतिक रिशते के लिए दोनों दी देशों में राजनीतिक स्थिरता होना जरूरी है।
पीछले आठ महीने में तीसरी बार यूएई जा रहे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि वर्ष 2015 के बाद सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा पर पीएम मोदी यूएई जा रहे हैं। उनकी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनो नेताओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर बात होगी।