राजस्थान में लोगों को तेज सर्दी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। अमूमन नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज होने वाली सर्दी इस सीजन में तीसरे सप्ताह के आखिरी दिनों से होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में दिन और रात का तापमान औसत से ऊपर ही रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 15 नवंबर तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह ड्राय रहने और तापमान में मामूली गिरावट होने की ही संभावना जताई है। उधर, श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह भी स्मॉग का असर रहा। इसी तरह सीकर में सुबह-सुबह हल्का कोहरा रहा।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस वह काफी ऊंचाई पर है, जिसके कारण इन सिस्टम से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में ही बारिश-बर्फबारी हो रही है। ऐसी संभावना है आगामी 7-10 दिनों में ये वेस्टर्न डिर्स्टबेंस और नीचे आ जाएंगे। इसके बाद इनसे होने वाली बारिश-बर्फबारी भारत के कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल के एरिया में होगी। इसके बाद से ही भारत में तेज सर्दी की शुरुआत होगी।