डिजिटल युग में साइबर अपराधियों का खतरा भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो यह साइबर अपराधियों के निशाने पर रहता ही है। खास कर ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनका कि एक बड़ा यूजर बेस है उनका इस्तेमाल यूजर को कुछ सावधानियों को बरतने के साथ करने की ही सलाह दी जाती है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

डिजिटल युग में साइबर अपराधियों का खतरा भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो, यह साइबर अपराधियों के निशाने पर रहता ही है।

खास कर ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनका कि एक बड़ा यूजर बेस है, उनका इस्तेमाल यूजर को कुछ सावधानियों को बरतने के साथ ही करने की सलाह दी जाती है।

मेटा के पॉपुलर फोटो- वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। इंस्टाग्राम पर आपके साथ फिशिंग स्कैम न हो जाए, इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

इंस्टाग्राम पर ऐसे रखें अपनी सुरक्षा का ध्यान

कुछ भी संदिग्ध एक्टिविटी लगने पर रिपोर्ट करें

  • अगर आप किसी ऐसे अकाउंट को नोटिस करते हैं जो संदिग्ध लग रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें। इस तरह के अकाउंट को लेकर इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट किया जा सकता है।
  • फिशिंग मेल मिलने पर इसे mailto पर सेंड फॉरवर्ड करें। ऐसा करने के साथ ही इंस्टाग्राम इस तरह के ईमेल को ट्रैक कर स्कैमर्स को रोक सकता है।

अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को रखें सुरक्षित

  • अकाउंट का इस्तेमाल करने के साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल रखें। यह टूल आपकी सुरक्षा को पहले से और कड़ी करता है।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड अकाउंट लॉग-इन करने का जरिया होता है। ऐसे में भूल कर भी अपने पासवर्ड को किसी से शेयर न करें।