वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड पेश किए थे।अगर आप भी एक प्रीमियम फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो वनप्लस के OnePlus 12 के बारे में सोच सकते हैं। इस फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है। फोन की लाइव सेल दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है।
वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड पेश किए थे।
अगर आप भी एक प्रीमियम फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो वनप्लस के OnePlus 12 के बारे में सोच सकते हैं। इस फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है।
फोन की लाइव सेल दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है। बता दें इस फोन की खरीदारी आज कीमत पर करने का मौका मिल रहा है।
किन खूबियों के साथ आता है OnePlus 12 फोन
चिपसेट- OnePlus 12 फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लेकर आई है।
डिस्प्ले- OnePlus 12 फोन 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.82 इंच के 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- OnePlus 12 फोन एक एक्सट्रीम परफोर्मेंस वाला डिवाइस है। फोन 12 GB RAM + 256 GB Storage और 16 GB RAM + 512 GB Storage में खरीद सकते हैं।
कैमरा- OnePlus 12 को कंपनी क्रिस्टल क्लियर इमेज क्वालिटी वाले कैमरा के साथ पेश करती है। फोन में 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
OnePlus 12 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।फोन का प्राइमरी कैमरा सोनी का 50MP वाइड एंगल लेंस है।