अगर आप कार या कोई और सवारी या मालवाहक वाहन चलाते हैं तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल कई बार रखरखाव की कमी और शॉर्ट सर्किट सहित अन्य कारणों से डाईविंग करते वक्त कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ऐसे में आपको कुछ जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है जिससे ऐसी स्थिति से अपना बचाव किया जा सके। पिछले कुछ समय में नोएडा से कार में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

 
 
 

बता दें कि कल यानी सोमवार को भी नोएडा के कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में एक दर्दनाक कार दुर्घटना हुई है। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास ड्राइविंग करते वक्त कार यू-टर्न के डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में कार चालक युवक जिंदा जल गया।

वाहनों में आग लगने के कारण

  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि वाहन तैयार करते समय बैटरी और सीएनजी गैस फिटिंग सही तरह से न करना।
  • बैटरी का प्वाइंट और उस पर लगाई जाने वाली वायर के लूज कनेक्शन और वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से वाहनों में आग लगती है।
  • वाहनों में लगाए जाने वाले गैरकानूनी गैस किट, रफ्तार पर नियंत्रण न होने से दुर्घटना के बाद वाहनों में आग लग रही है।

वाहनों में आग लगने की कुछ बड़ी घटनाएं

  1. 25 नवंबर 2023 में कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर स्विफ्ट कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए थे।
  2. दो फरवरी 2023 को कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास एक मर्सिडीज में पेड़ से टकराकर आग लग गई। घटना में मैनेजर की जलकर मौत हो गई।
  3. 15 नवंबर 2023 को दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर बस नोएडा से ग्रेटर नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे पर लगभग 100 मीटर ऊपर आग लग गई थी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था।
  4. 22 नवंबर 2023 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आइ-10 कार के बोनट से धुआं निकलता देख दिल्ली के शाहनवाज ने गाड़ी को साइड में लगाई और कूदकर अपनी जान बचाई।
  5. 17 जून 2023 में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक के पास रेंजरोवर कार में आग लग गई। चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई।

कार में आग लगने पर क्या करें?

  • कार की नियमित रुप से जांच कराते रहें। कोई भी समस्या होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं।
  • कार में हमेशा आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर रखें।
  • कार में धूम्रपान ना करें, खासकर उन कारों में जो सीएनजी पर चलती है।
  • ध्यान रखें कि कार के इंजन का तापमान हमेशा सही रहे। कार में इंजन ऑयल सही लेवल तक होना चाहिए।
  • कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को समय-समय पर चेक कराते रहें।

वाहनों में जरूर रखें से ये सामान

  • अगर कार में आग लगने की स्थिति में सीट बेल्ट जाम हो जाए तो उसे कैंची से काट सकते हैं और समय रहते निकल सकते हैं।
  • कार में आग बुझाने का छोटा उपकरण जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आग बुझाने में आप मदद ले सकें।
  • अगर कार में आग लग गई तो हथौड़ी की मदद से कार के शीशे को तोड़कर बाहर निकल सकते हैं।