उप डाक घर में करोड़ों का गबन के मामले में थाने में हुआ मामला दर्ज

तीन तत्कालीन उप डाक पाल सहित आधा दर्जन कार्मिकों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज 

नैनवा । शहर के उप डाक घर में एक कार्मिक द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा कर फरार होने के मामले में गुरुवार को तिलकेश चंद्र शर्मा ने नैनवा थाने में ग्रामीण डाक सेवक,तीन उप डाकपाल सहित 6जनो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हे। डाक घर अधीक्षक तिलकेश शर्मा ने बताया की नैनवा के उप डाक घर में ग्रामीण डाक सेवक प्रांशु जांगिड़ ने तत्कालीन उप डाक पाल की आईडी का दुरुपयोग कर 20 खातेदारों की डाक घर में जमा एफडी, एमआईसी k खाते से 1करोड़ 66 लाख 85 हजार रूपए का गबन किया है। गबन का मामला सामने आने पर 18 मई को 

 शैलेंद्र कुमार भीलवाड़ा डाक अधीक्षक नैनवा पहुंचकर गबन के मामले में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे । विभागीय जांच टीम राजेश बैरवा डाक निरीक्षक बूंदी ,सुनील कुमावत सहायक डाक निरीक्षक ,कालू चौधरी निरीक्षक डाक घर मालपुरा ने करीब 13हजार खाते की जांच की । जांच में मुख्य आरोपी प्रांशु जांगिड़, तत्कालीन उप डाक सहायक हंसराज मीना,महेंद्र पूरी, पप्पू लाल मीना ,डाक सहायक हरिमोहन शर्मा,नमो नारायण शर्मा की आईडी पासवर्ड का उपयोग कर करोड़ों का गबन किया है। जांच टीम ने जांच कर डाक अधीक्षक को जांच रिपोर्ट सोपी । जांच टीम ने बताया 

पोस्ट ऑफिस कार्मिक प्रांशु जांगिड़ ने लोगो से मधुर व्यवहारबनाकर,विश्वास में लेकर फर्जीवाड़ा किया । पोस्ट मास्टर का सुपरविजन नही रहने के कारण इनकी आईडी का दुरुपयोग किया । 

 थाने में करवाया मामला दर्ज = डाक अधीक्षक तिलकेश शर्मा ने बताया की नैनवा उप डाक घर में कार्मिक द्वारा फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का गबन करने के मामले में ग्रामीण डाक सेवक प्रांशु जांगिड़,तीन तत्कालीन उप डाक पाल ,दो डाक सहायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हे।

 उन्होंने कहा कि जिन खातेदारों के खाते से राशि का गबन हुआ है उनसे क्लेम फार्म भरवाए जा रहे है विभाग द्वारा इनकी राशी वापस दिलवाई जायेगी।

 कार्यवाहक थानाधिकारी देवलाल ने बताया की डाक घर टोंक मंडल अधीक्षक तिलकेश शर्मा ने नैनवा उप डाक घर में हुए गबन के मामले में एक कार्मिक तीन उप डाक पाल सहित ,दो डाक सहायक के। खिलाफ 420, 120बी 406 धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की हे