क्राफ्टन ने पॉपुलर बैटलरोयाल गेम बीजीएमआई के नए अपडेट रिलीज डेटा का एलान कर दिया है। BGMI 3.5 Update को कंपनी 21 नवंबर को रिलीज करेगी। इस अपडेट के साथ गेमर्स को फ्रेश चैलेंज थीम फीचर और खतरनाक हथियारों का एक्सेस मिलेगा। बीजीएमआई के पुराने अपडेट शेड्यूल को देखें तो सबसे पहले एंड्रॉइड और फिर आईओएस यूजर्स के लिए इसे रिलीज किया जाएगा।
Krafton ने आखिरकार Battlegrounds Mobile India (BGMI) 3.5 update रिलीज का ऑफिशियल एलान कर दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में BGMI 3.5 Update Podcast में इसे लेकर जानकारी शेयर की है। बीजीएमआई का नया अपडेट Icemire Frontier थीम के साथ कई सारे नए गेमप्ले के साथ रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही अपडेट में गेमर्स को फ्रेश चैलेंज और फीचर्स भी मिलेंगे। यहां हम आपको बीजीएमआई के अपकमिंग अपडेट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।