सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में 650 वे साइड एमेनिटीज स्थापित करने की घोषणा की है। मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार चार सौ वे साइड एमेनिटीज के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और कोशिश की जा रही है कि ये इस साल तक स्थापित हो जाएं। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

इस साल चार सौ से अधिक वे साइड एमेनिटीज यानी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेव के किनारे सुविधाओं युक्त विश्राम स्थल बन जाने के आसार हैं। इससे राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहन सवारों की कठिनाइयां कम हो सकती हैं।

650 वे साइड एमेनिटीज स्थापित करने की घोषणा 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में 650 वे साइड एमेनिटीज स्थापित करने की घोषणा की है। मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार चार सौ वे साइड एमेनिटीज के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और कोशिश की जा रही है कि ये इस साल तक स्थापित हो जाएं। वे साइड एमेनिटीज में पेट्रोल-डीजल पंपों के साथ ही चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाने हैं ताकि इलेक्टि्रक वाहनों को भी लंबे सफर के लिए चार्जिंग की सुविधा मिल सके।

प्रति 50 किलोमीटर पर इन केंदों की स्थापना की बात

साइड एमेनिटीज के मामले में अभी तक रफ्तार धीमी रही है, लेकिन अब इसमें तेजी लाने के लिए मंत्रालय कई स्तरों पर प्रयास कर रहा है। अधिकारी के अनुसार जैसे-जैसे एक्सप्रेस वे और हाईवे का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे वे साइड एमेनिटीज की जरूरतें भी बढ़ती जा रही हैं। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाईवे पर प्रति पचास किलोमीटर पर इन केंदों की स्थापना की बात कहते रहे हैं।