गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी क्रिएटर मैनेजमेंट और ऑपरेशन टीम से कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रही है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब छंटनी प्रक्रिया में कम से कम 100 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर सकता है।
गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी क्रिएटर मैनेजमेंट और ऑपरेशन टीम से कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रही है।
करीब 100 कर्मचारी हो सकते हैं कंपनी से बाहर
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब छंटनी प्रक्रिया में कम से कम 100 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर सकता है।
ट्यूबफिल्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब की मुख्य व्यवसाय अधिकारी मैरी एलेन को (YouTube Chief Business Officer Mary Ellen Coe) ने इस छंटनी को लेकर आंतरिक रूप से एलान किया है।
इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि यूट्यूब हर देश में अपनी कंटेंट क्रिएटर मैनेजमेंट टीम को एक सेंट्रल लीडरशीप के तहत लाने पर काम करेगी। YouTube की म्यूजिक और सपोर्ट टीम को भी पुनर्गठित किया जा रहा है।
कर्मचारियों की संख्या नहीं हुई है अभी साफ
एक आंतरिक स्टाफ मेमो में, कोए (YouTube Chief Business Officer Mary Ellen Coe) ने कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य कंपनी के के व्यवसाय को सुव्यवस्थित करना है। हालांकि, Mary Ellen Coe ने इस प्रक्रिया के तहत नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या नहीं बताई है।