ग्राहकों के बीच एमपीवी गाड़ियों का खूब क्रेज देखने को मिलता है। इस सेगमेंट में जो कारें आती हैं उनको खासतौर से वे लोग खरीदना पंसद करते हैं जिनकी बड़ी फैमिली होती है। आने वाले समय में भी कई ऐसी गाड़ियां हैं जो भारत में लॉन्च की जाएंगी। हम यहां कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें एमपीवी सेगमेंट लाने की प्लानिंग चल रही है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों को खूब पंसद किया जाता है। यही वजह है कि कंपनियां भी ग्राहकों की इस जरूरत को देखते हुए नई-नई कारें पेश करती रहती हैं। निकट भविष्य में भी कई ऐसी एमपीवी गाड़ियां हैं, जिन्हें लॉन्च किए जाने की संभावना है। यहां ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

New-Gen Kia Carnival

चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल के लॉन्च को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। इस गाड़ी के भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि ये गाड़ी एमपीवी सेगमेंट में पेश की जाएगी और इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन प्रदान किया जाएगा।

Maruti Suzuki Compact MPV

हाल ही में इस आगामी गाड़ी को YBD कोडनेम के साथ देखा गया था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मारुति इन दिनों इस गाड़ी पर काम कर रही है और इसे मार्केट में पहले से मौजूद अर्टिगा से बड़े केबिन स्पेस के साथ लाया जाएगा। इस गाड़ी को जापान में उपलब्ध Spacia की तर्ज पर डिजाइन किया जा सकता है।