Rule for Car Loans हम यहां पर आपको कार लोन लेने के 20/4/10 नियम के बारे में बता रहे हैं। इस नियम की मदद से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको कार लोन लेने के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही यह नियम यह भी बताता है कि आपको कार के लिए कितना डाउन पेमेंट करना चाहिए।
हाल के समय में कार लोग विलासिता के लिए नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के लिए ले रहे हैं। इसके साथ ही बैंकों से आसानी से कार लोन मिल जाने के चलते भी बड़ी संख्या में लोग कार खरीद रहे हैं। हम यहां पर आपको एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपको कार लोन लेने में काफी मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि जब आपकी कार शोरूम से सड़क पर पहुंचती है, उसी वक्त से उसकी कीमत घटने लगती है। अगर आप उसका कमर्शियल इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह आपको कोई इनकम नहीं देगी। वो बात दूसरी है कि कार आप पर्सनल यूज के लिए ले रहे हैं। कार खरीदने को लेकर एक रूल काफी पॉपुलर है, जो 20/4/10 का नियम है। आइए जानते हैं कि यह नियम क्या है।