जानी मानी कंपनी Poco आज भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज POCO X6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये डिवाइस आज यानी 11 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में आपको दो स्मार्टफोन मिलते हैं जिसमें POCO X6 और X6 Pro शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इन डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी 64MP कैमरा और 12GB रैम मिलता है।

POCO X6 सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - POCO X6 और X6 Pro शामिल किए गए है। बता दें कि पोको Xiaomi सब-ब्रांड है , जो आज भारत में अपनी लेटेस्ट POCO X6 सीरीज के लॉन्च करने वाला है।

ये एक बजट फोन है , जिसमें आपको बेहतरीन प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश डिस्प्ले और नए ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा मिल सकती है। ंकपनी इस डिवाइस को आज यानी 11 जनवरी को 5:30 बजे लॉन्च करने वाली है।

भारत में POCO X6 सीरीज की कीमत

  • POCO X6 और X6 Pro को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे , क्योंकि लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इनके लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया है।
  • इसकी कीमतों को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है, लोकिन उम्मीद है कि POCO X6 Pro 5G के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 29,500 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं X6 5G को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।