एपल ने Apple Vision Pro हेडसेट को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। Apple Vision Pro की प्री-बुकिंग और पहली सेल को लेकर जानकारियां आ चुकी हैं। हेडसेट के अलावा कंपनी ने एक्सेसरीज और प्रिस्क्रिप्शन लेंस को लेकर भी जानकारी दी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Apple Vision Pro हेडसेट अमेरिका में 2 फरवरी को खरीदारी के लिए पेश हो रहा है।

एपल ने Apple Vision Pro हेडसेट को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। Apple Vision Pro की प्री-बुकिंग और पहली सेल को लेकर जानकारियां आ चुकी हैं। हेडसेट के अलावा कंपनी ने एक्सेसरीज और प्रिस्क्रिप्शन लेंस को लेकर भी जानकारी दी है।

कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Apple Vision Pro हेडसेट अमेरिका में 2 फरवरी को खरीदारी के लिए पेश हो रहा है। इस हेडसेट के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से ओपन होने जा रहे हैं।

Vision Pro हेडसेट की कीमत

Vision Pro हेडसेट की कीमत की बात करें तो एपल इस डिवाइस को 3,499 डॉलर के साथ लाने करने जा रहा है। हेडसेट में दो 4K डिप्स्पे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर के लिए यह डिवाइस एक यूजर फ्रेंडली डायल के साथ आ रहा है। हेडसेट के साथ यूजर को AR और VR के बीच स्विच करने में आसानी रहेगी।

Vision Pro हेडसेट डुअल चिप सेटअप के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस में M2 chip के अलावा, एक नया R1 chip जोड़ा गया है।