राजस्थान में देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा नजर आ रहा है. राज्य में झील, पहाड़, किले समेत कई ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति का लुत्फ उठाने के लिए टूरिस्ट (Tourist) यहां आते हैं. बाघों की साइटिंग के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध रणथंभौर (Ranthambore) नेशनल पार्क में भी नामी हस्तियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. नेशनल पार्क में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, अपनी पत्नी जेसिका और बच्चों जॉन, ब्रेयान और ग्रेग के साथ पहुंचे. बीते 25 अक्टूबर शुक्रवार शाम को पीटरसन ने परिवार के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लिया. रणथंभौर के जोन संख्या तीन में, उन्हें एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां बाघिन रिद्धि टी-124 और उसके शावक अपनी अठखेलियों से परिवार का मन मोह रहे थे. बाघिन और उसके शावक, झाड़ियों और जंगल में पीटरसन परिवार के साथ छिपा-छिपी खेलते रहे और लगभग डेढ़ घंटे तक उन्हें मनोरंजन करते रहे. पीटरसन परिवार बाघिन और शावकों की हर हरकत को देखते हुए काफी उत्साहित दिखाई दिए. यह अविस्मरणीय अनुभव उनके रणथंभौर दौरे को और भी यादगार बना देगा. पीटरसन परिवार वर्तमान में रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं और रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने बाघिन का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा "यहां का जंगल, पक्षी जीवन और मृग दक्षिण अफ्रीका में हमारे स्थान से बहुत अलग हैं, लेकिन इस तरह का अंतर अद्भुत है. आज हमने जो देखा, उसे देखना कितना सुखद अनुभव था. उम्मीद है कि यहां आने वाले कुछ दिनों में हमें इस तरह के कुछ और शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं