sus ने अपने यूजर्स के लिए ROG Phone 8 Series पेश कर दी है। कंपनी ने CES 2024 इवेंट में इस लाइनअप को पेश किया है। ROG Phone 8 Series में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Rog Phone 8 Rog Phone 8 Pro और ROG 8 Pro Edition पेश किए हैं।Asus ROG Phone 8 series को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया है।
Asus ने अपने यूजर्स के लिए ROG Phone 8 Series पेश कर दी है। कंपनी ने CES 2024 इवेंट में इस लाइनअप को पेश किया है। ROG Phone 8 Series में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Rog Phone 8, Rog Phone 8 Pro और ROG 8 Pro Edition पेश किए हैं।
आइए जल्दी से नए स्मार्टफोन की खूबियों पर एक नजर डालते हैं-
प्रोसेसर- Asus ROG Phone 8 series को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन गेमिंग के साथ-साथ एक प्रीमियम फोन है।
डिस्प्ले- Asus ROG Phone 8 series को कंपनी 6.78 इंच के Samsung AMOLED डिप्स्ले के साथ लेकर आई है। फोन को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसके अलावा, फोन 2500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- ROG Phone 8 series फोन 24GB 8533 Mbps LPDDR5X तक रैम और 1TB UFS 4.0 तक स्टोरेज के साथ लाया गया है।
बैटरी- बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नया डिवाइस पावर यूजर्स के लिए मोन्स्टर बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 5500mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। यह फोन 39 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।