*गुनौर पड़ेरी के वार्ड क्रमांक1-2-3 मैं भरवाए गए 400 महिलाओं के नारी सम्मान योजना के आवेदन* ।।
*गुनौर विधायक संगठन मंत्री एवं प्रभारियों की रही विशेष उपस्थिति*।।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी संगठन प्रभारी श्री जीवन पटेल एवं कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कुं शिवजीत सिंह जी के निर्देशानुसार गुनौर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण गौतम एवं मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में नगर परिषद गुनौर के पडेरी के वार्ड क्रमांक 1-2-3 मैं माननीय कमलनाथ जी की योजना नारी सम्मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन प्रभारी श्री जीवन पटेल के द्वारा नारी सम्मान योजना मैं अलग अलग क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें नगर परिषद गुनौर में संगठन मंत्री पवन जैन कुं मार्तंड देव बुंदेला एवं राज बहादुर पटेल नियुक्त किए गए हैं जो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एवं *गुनौर विधायक माननीय शिवदयाल बागरी अनुसूचित जाति प्रदेश संयोजक केसरी अहिरवार जी की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम में प्रभारी मार्तंड देव बुंदेला एवं राजबहादुर पटेल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को माननीय कमलनाथ जी की पांच बड़ी योजनाओं के बारे में *जिसमें नारी सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को 15 सो रुपए प्रतिमाह ₹500 में सिलेंडर प्रदान करना पुरानी पेंशन बहाल किसान कर्ज माफी एवं विद्युत बिल 100 यूनिट माफ एवं 200 यूनिट हाफ को लेकर विस्तार से जानकारी दी एवं पडेरी के वार्ड क्रमांक 1-2-3 मैं संगठन मंत्री एवं प्रभारियों की उपस्थिति में *400 महिलाओं के नारी सम्मान योजना* के आवेदन भरवाए गए एवं सभी महिलाओं के द्वारा कांग्रेश सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।।
*कार्यक्रम में*
* *गुनौर कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा श्रीकांत तिवारी रविंद्र मिश्र सनी राजा तुलसीदास तिवारी यशू राजा बुंदेला राजा जी बुंदेला रामाधार लोधी लल्लू दहायत मनीराम सिंगरोल मनोज पांडे जी के साथ ग्राम के वरिष्ठ जनों माताएं बहनो युवा साथियों का सराहनीय योगदान रहा*