Itel ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बजट फोन पेश किया है जिसकी कीमत 6500 रुपये से कम है। itel A70 में आपको 5000mAh की बैटरी और 13MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन की सेल 5 जनवरी से शुरू होगी जिसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Itel अपने कस्टमर्स के लिए नया किफायती फोन लेकर आया है, जिसकी कीमत 6500 रुपये से कम होगी। हम जिस डिवाइस की बात कर रहे है, जिसे itel A70 कहा जाता है। इस फोन में आपको 5000mAh बैटरी और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

बता दें कि A-सीरीज हैंडसेट ने कुछ महीने पहले अपनी ग्लोबली मार्केट में शुरुआत की थी। बता दें कि itel A70 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो UniSoC T603 प्रोसेसर के साथ आता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

itel A70 की कीमत

  • आईटेल A70 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। वहीं हैंडसेट 4GB + 128GB और 4GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमश: 6,799 रुपये और 7,299 रुपये है।
  • इस फोन को 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।
  • Itel A70 को 4 कलर ऑप्शन- फील्ड ग्रीन, एज्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में उपलब्ध है।