नई दिल्ली। नया साल जापान के लिए अपने साथ तबाही लेकर आया है। कई इलाकों में शाम चार बजे के बाद 4 से अधिक की तीव्रता वाले 21 भूकंपीय झटके लगे। इनमें से एक की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई।
इस भीषण भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी और सड़कों पर भी दरार पड़ गए। सुनामी की एक मीटर तक ऊंची लहरें अभी भी उठ रही हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ-साफ नजर आ रहे।
तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
24 घंटे में 155 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें 7.6 की तीव्रता वाला भूकंप सबसे खतरनाक साबित हुआ। जगह-जगह इस भीषण भूकंप के कारण सड़कों पर दरार पड़ चुके हैं। यहां तक कि भूकंप के कारण रनवे में दरार आने के बाद एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।कई जगह सड़कों के बीच आई दरार गाड़ियों को निगल गई, तो वहीं कई जगह बीच दरार में लोगों की गाड़ियां फंसी हुई थी। हालांकि, धीरे-धीरे इन सबको निकालने की कोशिश की जा रही है।रिक्टर स्केल पर कई भूकंप की तीव्रता 4 के पार दर्ज की गई है। वहीं 7.6 वाले भूकंप ने सबस भयावह मंजर दिखाया है। कई घरों के दो टुकड़े हो गए, तो कुछ घरों में काफी नुकसान हुआ है।