सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हम गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G की बात कर रहे हैं। इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिवाइस की कीमत 20000 रुपये से कम कीमत पर शुरू होती है।
Samsung ने आज यानी 26 दिसंबर को भारत में Samsung की A सीरीज के दो स्मार्टफोन A15 5G और A25 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के डिवाइस में आपको 5000 mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP कैमरा और बहुत से फीचर्स मिलते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी A25 5G को गैलेक्सी A24 और A15 5G को A14 के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया है। इन डिवाइस की शुरुआती कीमत 20000 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A15 और A25 की कीमत
- कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये रखी गई है।
- वहीं अगर सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G स्पेसिफिकेशन
- फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A15 5G में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 2340 x 1080 पिक्सल (FHD+) का रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB का रैम मिलता है।
- इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 5MP मैक्रो स्नैपर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस में 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
- बैटरी की बात करें तों इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।