ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में बाघ और गेंडा की झड़प में गेंडा की मृत्यु

ओरांग राष्ट्रीय उद्यान एव बाह्य प्रकल्प के रौमारी वन सुरक्षा शिविर क्षेत्र में आज एक सींग वाला गेंडा का एक शव बरामद हुआ वन सुरक्षा प्रहरियों ने आज सुवह टहलदारी करते हुए मादा गेंडा का शव बरामद किया गेंडा का शव देख कर टहलदारी दल ने तत्काल बिभागीय उच्च अधिकारियो को सूचित किया सुचना पाकर ही ओरांग राष्ट्रीय उद्यान एव बाह्य प्रकल्प के वन संमंडल अधिकारी प्रदीप्त बरूवा (DFO) , पशू चिकित्सक डॉ बाहरुल इस्लाम सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया इस अवसर पर वन संमंडल अधिकारी प्रदीप्त बरूवा ने बताया कि रॉयल बंगाल बाघ के साथ झड़प में सात वर्ष के एक मादा गेंडा की मृत्यु हो गयी उन्होंने कहाँ मृत गेंडा के शरीर बाघ के नोच खरोच और गला पर दत्त का निशान देखने को मिलने से साथ ही साथ घटना स्थली पर बाघ का पदचिन्ह मिलने से यह स्पस्ट हो गया कि खाद्य के लिए बाघ ने गेंडा पर हमला कर उसे मार डाला उन्होंने कहाँ कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया है अंत में उन्होंने कहाँ कि पशु चिकित्सक ने सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए पोस्टमार्टम किये और पोस्टमार्टम में पश्चात बाघ के साथ झड़प और झड़प के कारण मृत्यु की बात कही अंत में मृत गेंडा का सींग बरामद कर रेंज कार्यालय में सुरक्षित जमा रख दिया इधर चिकित्सक डॉ बाहरुल इस्लाम ने भी पोस्टमार्टम के पश्चात आपसी झड़प में इसे स्वाभाविक मृत्यु बताया साथ ही कहाँ कि प्रारंभिक जाँच में गेंडा के शरीर में किसी भी प्रकार का बिमारी का लक्षण देखने को नहीं मिला उल्लेखनीय है कि ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में रॉयल बंगाल बाघ और गेंडा की संख्या अधिक होने के कारण दोनों के बिच में अकसर झड़प होती रहती है और आज भी दोनों के बिच हुए झड़प में एक मादा गेंडा की मृत्यु हो गयी