बूंदी। राजस्थान पेंशनर मंच बूंदी ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है की 10 अगस्त से RGHS योजना अंतर्गत मिलने वाली दवाइयां पर प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति द्वारा रोक लगाने पर तत्काल प्रभावी कदम उठाकर पेंशनर्स को नियमित दवाई मिले ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है।
राजस्थान पेंशनर्स मंच जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है की दिनांक 10 अगस्त से प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति RGHS अधिकृत दवा विक्रेता द्वारा पेंशनर्स एवं राज्य कर्मचारी को मिलने वाली दवाइयां पर रोक लगाने की घोषणा की गई है और उनकी विभिन्न मांगों के अलावा उनको चार माह के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। प्रमुख मांग है इस संदर्भ में हम निवेदन करना चाहते हैं की RGHS अधिकृत दवा विक्रेता की मांगों पर राज्य सरकार को तत्काल फैसला लेना चाहिए और उनके पिछले चार माह के बिलों का भुगतान के आदेश प्रसारित करने चाहिए।
पेंशनर मंच के सभाध्यक्ष रामनिवास मीना, महामंत्री शंभुदयाल मेहरा ने कहा की यदि इन लोगों ने 10 अगस्त से दवाइयां की आपूर्ति पर रोक लगा दी तो राजस्थान राज्य के पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा जिन पेंशनर एवं कर्मचारी का गंभीर रोग से इलाज चल रहा है, इस निर्णय से ऐसे लोगों को जान का खतरा है राज्य सरकार को चाहिए तत्काल प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारी से टेबल टॉक करके उनकी समस्याओं का निवारण करना चाहिए ताकि राज्य के पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को बेवजह परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
RGHS योजना की दवाइयां पर प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति ने आपुर्ति पर लगाई रोक, पेंशनर मंच ने की ये मांग
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_c548077f6745c167b31e3d43bf8bd660.jpg)