अगर आप भी घर के किसी बुजुर्ग या अपने लिए एक सेकेंडरी फोन लेने का विचार बना रहे हैं तो itel का नया फीचर फोन चेक किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए itel it5330 फोन लॉन्च किया है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन और कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा के साथ खरीद सकते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

itel ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फीचर it5330 फोन लॉन्च किया है। कंपनी का नया फीचर फोन 12 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है। यानी एक बार चार्ज करने के बाद फोन को 12 दिन तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

अगर आप भी घर के किसी बुजुर्ग या अपने लिए एक सेकेंडरी फोन लेने का विचार बना रहे हैं तो इस फोन के फीचर्स को चेक किया जा सकता है।

it5330 फीचर फोन की खूबियां

  • it5330 फीचर फोन को कंपनी ने 11.1mm की थिकनेस के साथ एक स्लिम प्रोफाइल में पेश किया है।
  • फोन को 2.8 इंच के कलर डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
  • it5330 फीचर फोन को कंपनी 1900mAh बैटरी के साथ पेश करती है।
  • फोन 31.7 घंटे टॉकटाइम और 12 दिन तक के बैकअप के साथ आता है।
  • it5330 फोन सुपर बैटरी मोड के साथ लाया गया है।
  • यह डिवाइस 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
  • it5330 फोन मल्टीलिंग्वल इंटरफेस सपोर्ट के साथ नौ भाषाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फोन में इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा का सपोर्ट मिलता है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए फोन में वायरलेस एफएम की सुविधा मिलती है। यूजर बिना हेडफोन के रेडियो का आनंद ले सकता है।
  • फोन में मौजूद किंग वॉइस फीचर असिस्टेंट की तरह काम करता है और इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, डायलिंग नंबर की जानकारियों को रीड करता है।
  • it5330 फोन दो सिम स्लॉट के साथ आता है।