अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी बेहतर है।इसके अलावा केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है।
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस साल वाहन निर्माता कंपनी ने थार को टक्कर देने के लिए अपनी 5 डोर जिम्नी को लॉन्च किया था।मई में इस कार की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती थी। मगर अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।
Maruti Jimny Thunder Edition कीमत
Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत भारतीय बाजार में 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये कार कुल चार वेरिएंट में आती है और केवल दिसंबर 2023 से ही ब्रिकी में भी उपलब्ध है। अगर इसके रेगुलर कीमत से इसकी तुलना करें तो ये दो लाख रुपये सस्ती है।
Maruti Jimny Thunder Edition
इसका लुक काफी शानदार है। इसके अलावा इसका फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश के साथ आती है। इसके ओआरवीएम, हुड और फ्रंट/साइड फेंडर पर भी गार्निश है। इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी बेहतर है। इसमें फ्लोर मैट (मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग-अलग), और टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।