Android Private Space Feature Google कथित तौर पर एक प्राइवेट स्पेस फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर की मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ऐप्स को हाइड कर सकेंगे। नए फीचर को कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन में आने की उम्मीद है। अब आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के अपने एंड्रॉइड फोन में किसी दूसरे यूजर से ऐप्स और फाइलों को छुपा सकेंगे।

 अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google कथित तौर पर एक ' प्राइवेट स्पेस ' फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर की मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ऐप्स को हाइड कर सकेंगे।

नए फीचर को कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन में आने की उम्मीद है। अब आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के अपने एंड्रॉइड फोन में किसी दूसरे यूजर से ऐप्स और फाइलों को छुपा सकेंगे। आइए जानते हैं ये नया फीचर कैसे काम करेगा।

प्राइवेट स्पेस फीचर ऐसे करेगा काम

यह फीचर एंड्रॉइड यूजर को फोन पर एक नया एंड्रॉइड यूजर प्रोफाइल बनाने की अनुमति देगा। नए प्रोफाइल को बायोमेट्रिक्स या उनके पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करके लॉक किया जा सकता है। प्रोफाइल लॉक होने के बाद एंड्रॉइड न केवल इन ऐप्स को हाइड करेगा बल्कि नोटिफिकेशन की कंटेंट को भी हाइड कर देगा।