सांगोद, कोटा यहां न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति से लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। आपसी सहमति से मामले सुलझे तो पक्षकारों को भी राहत मिली। मामले सुलझने के बाद पक्षकारों के चेहरे पर भी राहत की खुशी नजर आई। इससे पहले लोक अदालत में वैवाहिक विवाद प्रकरण, भरण-पोषण, 138 एनआई एक्ट, फोजदारी तथा धन वसूली से संबंधित मामलों को निस्तारण के लिए रखा गया। लोक अदालत में एसीजेएम शुभ्रा शर्मा की मौजूदगी में गठित बैंच द्वारा पक्षकारों से मामलों के आपसी सहमति से निस्तारण को लेकर समझाईस की गई। जिसके बाद 58 मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही राजस्व बैंकों की ओर से प्रिलिटेगेशन संबंधित मामलों को भी रखा गया। जिनका भी आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। मामले निस्तारित होने पर पक्षकारों ने खुशी जताई। फोटो सांगोद न्यायालय में लोक अदालत में मौजूद एसीजेएम एवं अन्य