इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। 6 एयरबैग डुअल-व्यू डैश कैमरा स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर मिलता है। इस कार में कुल सात वेरिएंट EX EX (O) S S (O) SX SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये है। अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हुंडई ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी दमदार एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च किया था। इसके लुक और फीचर्स, कीमत के कारण इस कार को काफी अधिक पसंद किया जाता है। कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कार को 6 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया था। इस कार की डिमांड काफी अधिक है। वहीं अगस्त 2023 और अक्टूबर 2023 में 50 हजार और 75 हजार तक की बुकिंग मिल चुकी थी। लेकिन अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।

Hyundai Exter वेरिएंट और कीमत

इस कार में कुल सात वेरिएंट EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये से 10 लाख रुपये (सभी कीमत, एक्स-शोरूम) तक है।

Hyundai Exter लुक

इस कार का लुक काफी दमदार है। इसके ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। आपको बता दें, इसमें एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ भी मिलता है। जिसे कंपनी एक  Smart Electric Sunroof कहती है। इसमें डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट भी मिलता है।