इसमें ग्राहकों को तीन इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 114hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 138hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर वाला टर्बो-डीजल यूनिट है जो 114hp की पावर के साथ आता है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
क्या आप भी किआ सेल्टोस खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आपको लिए खुशखबरी है, क्योंकि कंपनी सेल्टोस के कुछ चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। आइये जानते हैं अब किआ सेल्टो
Kia Seltos
किआ ने सेल्टोस की कीमतों में संशोधन किया है। एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की मामूली कटौती की गई है। 1.5L पेट्रोल MT HTX, 1.5L टर्बो पेट्रोल iMT HTX+, 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT GTX+(S) और 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT GTX+ की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की गई है।
इन वेरिएंट की नहीं घटी कीमतें
किआ ने दो डीजल वेरिएंट की कीमतें भी कम की हैं। इनमें 1.5L डीजल iMT HTX+ और 1.5L डीजल AT GTX+(S) शामिल हैं। बाकी वेरिएंट्स की कीमतें अपरिवर्तित हैं।
कितना दमदार है इसका इंजन?
इसमें ग्राहकों को तीन इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है , जो 114hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 138hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर वाला टर्बो-डीजल यूनिट है जो 114hp की पावर के साथ आता है। इन तीनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिलते हैं।