गोरखपुर/जू जित्सू एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के द्वारा 25 , 26 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय जू - जुत्सू ट्रेनिंग कैंप का हुआ समाप्त। इस कैंप में शहर के70 प्रतिभागी जिसमे हर्ष यादव, शुभम सिंह, कुमारी नैंसी, सागर कुमार, विवेक कुशवाहा, तेजेंद्र मणि, अभिषेक जैसवाल, साध्वी सिंह, कुनाल कुमार, सोनाक्षी सिंह, वीणा मणी , खुशी कुमारी, राजवीर सिंह, रागिनी राय, पुनीत सिंह, अदिति राव, अपूर्वा, कृतार्थ उपाध्याय, अनन्या राव, आयुष कुमार, सचिव मिश्रा, काजल कनौजिया, अन्वी यादव, अनन्या तिवारी, प्रखर सिंह, सत्यम सिंह, कृपांश कुशवाहा, पर्व मिश्रा, अर्थ मिश्रा, अंशुल , अमृतांश मुरारी, श्रेया वर्मा , शौर्य , अदिति वर्मा, आरव, अमिताश, जयते, पूर्वांश , शश्मिता चौधरी, दिव्यांश निषाद, अर्पिता विश्वकर्मा , गार्गी पांडेय, रितेश यादव, सिद्धार्थ पाठक , शुक्ति त्रिपाठी, पूर्वी चौधरी, हर्षप्रीत कौर, प्रज्वल शुक्ला ,सानवी पाठक, अहाना सिंह, तृषा श्रीवास्तव, रचित श्रीवास्तव, काव्या, शुभांगी सिंह, वर्तिका, नीलम विश्वकर्मा, विनायक जैसवाल, लक्ष्य सैनी, कृष्णा मरवानी, मो रैयान खान, रौनक कश्यप, निथ्या नवेली, ओम श्रीवास्तव, वान्या पांडेय, तान्या सिंह, रवि कांत , कृतक सिंह, अवनीश वर्मा, सर्वज्ञ त्रिपाठी ने अपने आयु और भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर जुजुत्सु विद्या के दांव पेंच सीखें ।

 जुजुत्सु एसोसिएशन आफ गोरखपुर के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप (ब्लैक बेल्ट सेकंड डान) ने शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि जुजुत्सु खेल में युवाओं के लिए बेहतर मौका है । उन्होंने जुजुत्सु मार्शल आर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह जापान से निकली एक प्रचलित मार्शल आर्ट विद्या है, जो लगभग पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने बताया कि जुजुत्सु मार्शल आर्ट को हमारे देश में खेल के रूप में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, जुजुत्सु ऐसा मार्शल आर्ट है जिसमें सामने वाले प्रतिद्वंदी पर किक, पंच द्वारा प्रहार करने के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों लॉक लगाकर बेबस करना शामिल होता है। 

  इस शिविर में में बच्चो ने टेकडाउन , लेग स्वीप, फेकना , ट्रैपिंग, पिन, जॉइंट लॉक , होल्ड , चोकहोल्ड , गला घोंटना, किक, पंच जैसे जुजुत्सु की तकनीक को सीखा । 

जुजुत्सु किया सिविल आगामी 2 , 3 दिसंबर को मेरठ में होने वाले राज्य स्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता के मध्य नजर कराया गया है इस सिविक से प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम में से खेलने का मौका मिलेगा शिविर को संपन्न कराने में इंद्रा प्रकाश निगम, जितेंद्र प्रताप, योगेंद्र प्रताप प्रशिक्षकों ने अपना योगदान दिया आज शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी विश्वजीत त्रिपाठी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।