रॉयल एनफील्ड 450 twin-spar tubular फ्रेम पर बेस्ड है जिसमें दोनों तरफ स्विंगआर्म मिलते हैं। इसमें 43 एमएम का अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेशन मिल जाता है फ्रंट में वहीं रियर में लिंग टाइप का मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है। जिसका ट्रेवल 200एमएम का है। टायर और ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी और 270 मिमी रियर में ब्रेक मिल जाता है।

24 नवंबर को रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 को इंडियन मार्केट में 2 लाख 69 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया। जब से ये बाइक लॉन्च हुई है, तब से लोग इस बाइक से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स जानना चाहते हैं, इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

Royal Enfield Himalayan 450 बुकिंग

नई हिमालयन की बुकिंग पहले से ही चल रही है और इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं।

टायर एंड ब्रेकिंग सिस्टम

रॉयल एनफील्ड 450 twin-spar tubular फ्रेम पर बेस्ड है, जिसमें दोनों तरफ स्विंगआर्म मिलते हैं। इसमें 43 एमएम का अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेशन मिल जाता है फ्रंट में, वहीं रियर में लिंग टाइप का मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है। जिसका ट्रेवल 200एमएम का है। टायर और ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी और 270 मिमी रियर में ब्रेक मिल जाता है। नया हिमालयन 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर चलता है जो दोहरे उद्देश्य वाले ट्यूबलेस टायर से लैस हैं।