Samsung ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। हम Samsung Galaxy A05 बात कर रहे हैं जिसकी भारतीय कीमते अब सामने आ गई है। बता दें कि यह सैमसंग का बजट फोन है जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम होगी। सैमसंग गैलेक्सी A05 में 6.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। हम Samsung Galaxy A05 बात कर रहे हैं जिसकी भारतीय कीमते अब सामने आ गई है। बता दें कि यह सैमसंग का बजट फोन है जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम होगी। सैमसंग गैलेक्सी A05 में 6.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
बता दें कि यह डिवाइस गैलेक्सी A04 का सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A05 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल हैंडसेट का यूजर मैनुअल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। अब Galaxy A05 की कीमत सामने आ गई है। इसके अलावा ये तीन कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
गैलेक्सी A05 की कीमत
- सैमसंग गैलेक्सी A05 के 4GB + 64GB वेरिएंट को आप 12,499 रुपये और 6GB + 128GB को 14,999 रुपये में लिस्ट है।
- इन फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A05 के स्पेसिफिकेशंस
- सैमसंग का गैलेक्सी A05 में 6.7-इंच HD का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली G52 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।
- कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A05 की डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ शूटर शामिल है। इस फोन में सामने की तरफ 8MP कैमरा मिलता है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।