आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मोरान पौरसभा के सौजन्य से मोरान में तिरंगा रैली
पुरा देश आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । वहीं इस अवसर पर आज चराईदेव जिले के मोरान पौरसभा के सौजन्य से मोरान में तिरंगा रैली निकाली गई । मोरान पौरसभा कार्यालय के समक्ष से निकाली गई बाईक रैली ने पौरसभा क्षेत्र के सभी 11 वार्डों की परिक्रमा की तथा भारत माता के जयकारे के नारे लगाए ।