iTel ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी के साथ लाया गया है। इसे कंपनी ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। itel Color Pro 5G के नाम से लाए गए फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक 6080 चिपसेट दिया गया है। इसे लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन मेकर आईटेल ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह 5G फोन किफायती प्राइस रेंज में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें अपग्रेडेड रैम ऑप्शन दिया गया है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। itel Color Pro 5G दो कलर ऑप्शन लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू में लॉन्च किया गया है।

किफायती कीमत में हुआ लॉन्च

लेटेस्ट स्मार्टफोन आईटेल विविड कलर टेक्नोलॉजी (ivco) से लैस है। फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। साथ में 6GB मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की भी सुविधा मिल रही है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है।