रोहा चापरमुख में आज भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पीत कर चार दिवसीय महापर्व छठ पुजा का समापन किया गया।
गत सत्रह नवंबर को नहाय खाय के साथ शुभारंभ लोक आस्था और सुर्योपासना का महापर्व छठ के द्वितीय दिन अठ्ठारह नवंबर को खरना करने के साथ ही उन्नीस नवंबर को रोहा ,चापरमुख छठ पुजा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पीत करने के साथ ही आज महापर्व के चतुर्थ एवं अंतिम दिन रोहा चापरमुख के श्रद्धालु छठ पुजा घाट पर पहुंच पुजा अर्चना करने के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को प्रात: कालीन अर्घ्य अर्पीत कर चार दिवसीय महापर्व छठ पुजा का समापन करने के साथ छठ व्रती व्रत का पारण किया।
साथ ही समस्त क्षेत्र छठी मैया और भगवान भास्कर के गीत और जयकारों से भक्तिमय हो गया।
साथ ही श्रद्धालुओं के चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित छठ पुजा घाट को चापरमुख छठ पुजा सेवा समिति और रोहा पुरानीचारिआली स्थित छठ पुजा घाट को रोहा सार्वजनिक छठ पुजा समिति ने सजा धजाकर तैयार करने के साथ ही श्रद्धालुओं के बिच ठेकुआ का प्रसाद वितरण किया गया।
साथ ही रोहा पुरानीचारिआली छठ पुजा घाट पर छठ पुजा समिति द्वारा अस्थायी तौर पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा को नाचते झुमते होली खेलते हुवे विसर्जन किया गया।