नई दिल्ली। पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच, हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवाली मनाने के लिए देश के जवानों के बीच पहुंचे हैं। इस साल पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मना रहे हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है। पिछले 10 सालों से लगातार पीएम मोदी जवानों के बीच दिवाली मनाते आए हैं। 

जाबांजों ने बदल दी ग्लोबल तस्वीर

लेप्चा में पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद इन बहादुर सेना के जवानों ने कई युद्ध लड़े और देश का दिल जीता। ऐसा कोई मुद्दा, जिसका समाधान हमारे जांबाजों ने नहीं दिया हो।"

लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या वह है, जहां भगवान राम हैं और मेरे लिए जहां भारतीय सेना है, जहां मेरे देश के सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है, जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है।"

देश में बना रहे शांति का माहौल

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दुनिया के हालात को देखते हुए भारत से उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें। हम देश में शांति का माहौल बना रहे हैं। देश आपका कृतज्ञ और ऋणी है।"

"हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है। अपने परिवार से दूर, हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं। हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है। अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है। भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा जो बहादुरी और लचीलेपन का आदर्श अवतार हैं।

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचा।"