भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग होने में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं। राज्य में 17 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे। सत्ता को बरकरार रखने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का दम लगा रही है और पार्टी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में अपने भारी भरकम राष्ट्रीय नेताओं को मैदान में उतारा है।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तीन केंद्रीय मंत्रियों और एक पार्टी महासचिव सहित सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तूफानी दौरे और रैलियां कर रहे हैं।
कांग्रेस से आगे रहने के लिए बीजेपी ने अपनाई रणनीति
इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से आगे रहने के लिए हर वो रणनीति अपनाई है, जो उसे मध्य प्रदेश में जीत दिला सके। यही कारण है कि भगवा पार्टी ने अपने 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट ना देने की रणनीति में बदलाव किया है। इस चुनाव में पार्टी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें सबसे उम्रदराज 80 साल के उम्मीदवार हैं। वहीं, विपक्षी कांग्रेस ने 9 सत्तर साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
कर्नाटक की हार से पार्टी ने लिया सबक
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बीजेपी ने यह फैसला कर्नाटक में मिली बुरी हार की वजह से किया है। दरअसल, कर्नाटक चुनाव में पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व ने अपने सीनियर नेताओं से दूरी बनाकर रखी थी, जिसमें 67 साल के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और 74 साल के पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा शामिल थे। इसकी जगह पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था।
नागौद सीट से 80 साल के नागेंद्र सिंह को टिकट
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 80 साल के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह नागोद को सतना जिले के नागौद विधानसभा और 79 साल के नागेंद्र सिंह को रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं गुढ़ से आम आदमी पार्टी ने अमेरिका से नौकरी छोड़कर आए 25 साल के युवा प्रखर प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
इन बुजुर्ग नेताओं की मिला टिकट
इसके अलावा बीजेपी ने दमोह से 76 साल के जयंत मलैया, अशोक नगर जिले के चंदेरी विधानसभा सीट से 75 साल के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, नर्मदापुरम जिले के होशंगाबाद से 73 साल के सीताशरण शर्मा, अनुपपुर सीट से 73 साल के बिसाहूलाल सिंह, ग्वालियर पूर्व से 73 साल के माया सिंह को चुनावी मैदान में उतारा भी हैं।
ये नेता भी लिस्ट में शामिल
वहीं, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा सीट से हजारीलाल दांगी, नर्मदापुरम के सिवनी-मालवा से प्रेमशंकर वर्मा, शहडोल जिले के जैतपुर से जयसिंह मरावी, रेहली से गोपाल भार्गव, सागर जिले, जबलपुर के पाटन से अजय विश्नोई, श्योपुर सीट से दुर्गालाल विजय और बालाघाट से गौरी शंकर बिसेन बीजेपी से वो उम्मीदवार हैं जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है।