Block Spam Messages स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान दिनभर में कई मैसेज आते हैं। इनमें से कुछ मैसेज स्पैम से भी जुड़े होते हैं। ऐसे में यूजर किसी मैसेज को काम का मैसेज समझ कर टैक्स्ट लिंक्स पर क्लिक कर किसी बड़ी परेशानी में फंस सकता है। गूगल की ओर से यूजर्स को स्पैम मैसेज ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान दिनभर में कई मैसेज आते हैं। इनमें से कुछ मैसेज स्पैम से भी जुड़े होते हैं। ऐसे में यूजर किसी मैसेज को काम का मैसेज समझ कर टैक्स्ट लिंक्स पर क्लिक कर किसी बड़ी परेशानी में फंस सकता है।
काम के मैसेज में स्पैम की पहचान करना कुछ मुश्किल हो सकता है, यही वजह है कि गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को स्पैम मैसेज ऑटो ब्लॉक करने की सुविधा देता है।
।गूगल मैसेज (Google Messages) का इस्तेमाल करते हैं तो एंड्रॉइड फोन में गूगल की स्पैम प्रोटेक्शन सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सेटिंग के साथ फोन में आने वाले स्पैम मैसेज को डिटेक्ट कर एक अलग फोल्डर में देखा जा सकता है।
गूगल की स्पैम प्रोटेक्शन सेटिंग कैसे करती है काम
दरअसल, स्पैम की पहचान के लिए मैसेज का डेटा मायने रखता है। मैसेज में भेजे गए डेटा से ही स्पैम की पहचान की जा सकती है। स्पैम की पहचान करने के लिए गूगल मैसेज ऐप के साथ मैसेज से जुड़ा कुछ डेटा गूगल को भेजा जाता है।