गोरखपुर/ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मिस्टर गोरखपुर 2023 बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया प्रतियोगिता कुल 8 भार वर्ग में आयोजित की गई कड़ी टक्कर के बीच मिस्टर गोरखपुर का चयन किया गया मास्टर कटेग्री और फिजिक कैटेगरी में बॉडी बिल्डरों ने समा बांध दिया वहीं दूसरी ओर मिस्टर यूनिवर्स विराट जायसवाल ने गेस्ट पोजर के रूप में गोरखपुर का दिल ही जीत लिया सभी की सांसे थमा देने वाली पोजिंग से सभी दर्शक हर्षो उल्लास से प्रफुल्लित नजर आए तालियों की गूंज से पूरा हाल गड़गड़ा उठा।
गोरखपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद समानी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया अपने संबोधन में अरशद समानी ने आए हुए सभी आगंतुओं का स्वागत किया एवं शीघ्र राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 गोरखपुर की पावन तपोभूमि पर कराने का निर्णय लिया
प्रतियोगिता में 0 से 55 वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान दीपक , द्वितीय स्थान लाती रत्न तृतीय स्थान पर विकास विजेता रहे 55 से 60 वेट कटेगरी में प्रथम स्थान जिगर जीत राव दितीय स्थान वसीम अहमद तृतीय स्थान साहिल सहनी विजई रहे।
60 से 65 से वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान तारिक,द्वितीय स्थान मो0 सगीर तृतीय स्थान मुनीर आलम विजेता बने 65 से 70 वेट कटेगरी में प्रथम आकाश सहनी द्वितीय शुभम मिश्र तृतीय छोटे लाल मौर्य जीते 70 से 75 वेट कटेगरी में प्रथम राकी राजपूत द्वितीय अमन गुप्ता तृतीय अंकित कुमार मेन फिजिक ओपन में प्रथम जिगर जीत राव द्वितीय दीपक कुमार गौतम तृतीय वसीम अहमद मास्टर ओपन में
मिस्टर गोरखपुर 2023 प्रथम स्थान मोo फैज द्वितीय मोo आदिल तृतीय इस्लाम विजेता रहे।
अंत में कड़ी टक्कर के बीच टाइटल मिस्टर गोरखपुर 2023 रॉकी राजपूत, मिस्टर गोरखपुर चुने गए
निर्णायक की भूमिका में पूर्व मिस्टर इंडिया ,मिस्टर एशिया मोo सगीर ,राजेश गुप्ता नेशनल जज चंद्र प्रकाश स्टेट जज प्रशांत सिंह जज की भूमिका अति सुन्दर एवम सराहनीय रही और उनके द्वारा इस प्रतियोगता के विजातों को आगामी होने वाली मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया चैंपियनशिप का कुशल संचालन गोरखपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चैयरमैन फ़हीम खान के द्वारा जबरदस्त अंदाज में किया किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से मोo आसिफ , मोo कैश सेक्रेटरी,इस्लाम, अकील,आबिद , मोo फैज़ , इंद्रेश प्रधान इत्यादि लोगों भूमिका सराहनीय रही।