रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी नाम दिया है। इसके अनुसार, भाजपा की सरकार बनने पर हर विवाहिता को 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय सहायता दी जाएगी।
प्रति एकड़ 21 क्वुटल धान खरीदा जाएगा और 3,100 रुपये प्रति क्वुटल की दर से नकद भुगतान होगा। कांग्रेस की मौजूदा सरकार प्रति एकड़ 20 क्वुटल धान खरीद रही है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॅा.रमन सिंह की मौजूदगी में जारी चुनाव घोषणापत्र में हर वर्ग को छूने का प्रयास हुआ है।
भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही भाजपा ने सरकार बनने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करने का वादा किया है। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाए जाएंगे और प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन होगा।
प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान के तहत कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने धनराशि का आवंटन होगा और दो वर्षों के अंदर छत्तीसगढ़ के हर घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा प्रदान की जाएगी।
तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500 रुपये प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। संग्राहकों को 4500 रुपये तक बोनस देंगे और चरणपादुका और अन्य सुविधाएं फिर शुरू की जाएंगी। भाजपा ने यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं कराने और पीएससी घोटाले की जांच कराने का वादा किया है।
राज्य के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (सीआइटी) का निर्माण होगा। भाजपा की प्रमुख घोषणाएं गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिडर दिए जाएंगे।