नाथद्वारा विधानसभा सीट से लक्ष्मीलाल माली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. तो वहीं भीम और कुंभलगढ़ में बुधवार तक कोई नामांकन नहीं हुआ.

विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. राजसमंद आरओ बृजेश गुप्ता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार, 1 नवंबर को राजसमंद विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने प्रस्तावक बहादुर सिंह के माध्यम से नामांकन दाखिल किया. 

इसी प्रकार नाथद्वारा विधानसभा सीट से लक्ष्मीलाल माली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. तो वहीं भीम और कुंभलगढ़ में बुधवार तक कोई नामांकन नहीं हुआ. इसी प्रकार बुधवार शाम तक राजसमंद सीट से एक एवं नाथद्वारा सीट से दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. 30 अक्टूबर से नामांकन का दौर शुरू हो गया है जो 06 नवंबर तक चलेगा. 09 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे.

बता दें कि जैसलमेर सीट पर कांग्रेस का भरोसा रूपाराम पर बरकरार.गौरतलब हैं कि विधानसभा चुनावों में रूपाराम तीसरी बार कांग्रेस की उम्मीदवारी कर रहे हैं. इन्होंने 2013 में पीएचईडी से मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृति लेकर 2013 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस की तरफ से लड़ा, जिसमें वो भाजपा के छोटू सिंह से निकटतम अंतर से हार गए. इसके बाद इन्होंने 5 साल तक लगातार मेहनत की, हर गांव ढाणी तक पहुंचकर पूरी विधानसभा क्षेत्र में अपने आप को स्थापित किया.