पन्ना।

राजस्व विभाग के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे 4 पंचायतों के हजारों किसान

आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का करेंगे बहिष्कार

पन्ना। जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और मनमानी से कई ग्रामों के लोग परेशान हैं, साल 2016-17 में नवीन राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद रिकॉर्ड में हुई त्रुटियों की वजह से कई ग्रामों के लोग परेशान हैं क्योंकि उनके सीमांकन, नामांतरण और बटवारा इत्यादि नहीं हो पा रहे हैं, कई बार आवेदन और ज्ञापन के बाद भी सुधार नहीं होने पर उदयपुर के लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी, इसके बाद अब 3 पंचायतों के लोग और सामने आ गए हैं 13 जुलाई 2023 को उदयपुर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिलिंद्र कुमार के नेतृत्व में उदयपुर सहित शाहपुरा, जिगनी और चंदौरा के सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर अजयगढ़ एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र ही राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं होने पर अजयगढ़ के जयस्तंभ चैक में आमरण अनशन की चेतावनी दी है, और उसके बाद भी अगर सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम भी करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी एवं आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है ज्ञापन के दौरान युवा नेता मिलिंद्र कुमार के नेतृत्व में चारों ग्राम पंचायतों के सैकड़ों पीड़ित किसान शामिल रहे।