अक्सर हम Google की अलग-अलग सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो Gmail हो या मैप यूजर्स इनका काफी इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें पता चला है कि UK के एक व्यक्ति ने अपनी चोरी हुई कार को Google earth और Snapchat की मदद से खोजा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गूगल के लाखों यूजर्स है, जो अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसके ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप्स से लेकर ईमेल तक सभी सुविधाएं देता है। इन्हीं में एक Google Earth भी है , जो इसका सैटेलाइट मैप है, जहां आप किसी लोकेशन का 3D व्यू देख सकते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपको अपनी कोई खोई हुई चीज को पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

जी हां ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक यूके के व्यक्ति ने अपनी चोरी हुई कार को गूगल अर्थ और स्नैपचैट की मदद से खोज निकाला है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

चोरी हुई कार का लगाया पता

ब्रिटेन के एक इंजीनियर जेय रॉबिन्सन ने हाल ही में तकनीकी का इस्तेमाल करके अपनी चोरी हुई कार को खोजा। रॉबिन्सन ने बताया कि चोर ने उनके घर में घुस कर उनकी दो गाड़ियां, एक सीट और एक वोक्सवैगन (Volkswagen) गोल्फ चुराया। बता दें कि रॉबिन्सन ने इसके लिए पुलिस कम्पेंट भी की, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी गई।